समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Simdega Gang Rape: सिमडेगा में शौच करने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, मनचलों ने की हैवानियत की हद पार

image source : social media

Simdega Gang Rape:  सिमडेगा: एक बार फिर समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शौच करने गई एक नाबालिग के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म (Simdega Gang Rape) किया. मामला सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के रेंगारिह थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद नाबालिग पीड़िता की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने नाबालिग के साथ मारपीट भी की. बताया जा रहा है कि रेंगारिह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग शुक्रवार को दोपहर एक बजे गांव की नदी की ओर शौच करने गई थी. इसी दौरान तीन दरिंदों ने उसे दबोचकर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके जिस्म को जानवरों की तरह नोंच डाला और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट भी की. डॉक्टरों के मुताबिक उसके शरीर में नोचने के गहरे जख्म मौजूद हैं.

पीड़िता का हालत गंभीर

गैंगरेप की शिकार पीड़िता का हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शनिवार की सुबह थोड़ी देर होश आने पर उसने आपबीती घर वालों को बताई उसके बाद फिर वह बेहोश हो गई. घटना से पीड़िता काफी डरी सहमी दिखी, जिसके बाद उसके घर वाले उसे सदर अस्पताल लेकर आए. पीड़िता के सदर अस्पताल आने के बाद मामला पुलिस तक पंहुचा.

 ये भी पढ़ें : Latehar: हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, सहमे लोग

 

Related posts

पूर्व सांसद आनंद मोहन की पेशी मामले में कार्रवाई, जेलर को किया गया निलंबित

Sumeet Roy

Exam under Vehicles Headlights: बिहार के मोतिहारी में गाड़ियों की लाइट जलाकर हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

Manoj Singh

Land for Job Scam: थोड़ी देर में राउत एवेन्यू कोर्ट में पेश होगा लालू परिवार, 16 को भेजा गया है समन

Pramod Kumar