न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
34 साल पुराने रोड रेज मामले में आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में पहुंचा दिया। गुरुवार को सजा मिलने के बाद सिद्धू ने शुक्रवार को अदालत में समर्पण कर दिया, इसके बाद उन्हें पटियाला भेज दिया। खबर है कि जेल में उनकी पहली रात खाली पेट गुजरी। पटियाला जेल की बैरक संख्या 10 में रखे गये नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल के खाने को हाथ तक नहीं लगाया। हालांकि इसके बारे में उनके वकील का दावा है कि चूंकि सिद्धू जेल जाने से पहले ही खाना खाकर जेल पहुंचे थे, इसलिए उन्होंने जेल में खाना नहीं खाया। 58 वर्षीय सिद्धू को ‘रोड रेज’ मामले में एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: लाइसेंस फेल, फिर भी मरीजों की जान से खेल, नियमों को ताक पर रख कर चल रहे हॉस्पिटल और क्लिनिक, लंबी है लिस्ट