Goldy Brar Fake Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है. बुधवार को उसकी मौत की खबरें मीडिया में आई थी. इसके बाद कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इसका खंडन किया. पुलिस ने बताया कि हम गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर चल रही खबरों की पुष्टि कर सकते हैं कि यह खबर बिल्कुल सच नहीं है. हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और आग की तरह फैल गई. लेकिन यह सच नहीं है.
पुलिस ने दावा किया कि, मारा गया युवक आतंकी गोल्डी बराड़ नहीं है। कैलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर मंगलवार (30 अप्रैल) को दो युवकों को गोली मार दी गई। इनमें से एक 30 वर्षीय युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गोलीबारी में घायल और मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Congress का ‘X’ अकाउंट बंद, गृह मंत्री Amit Shah के फर्जी वीडियो मामले में बड़ा एक्शन
Goldy Brar Fake Death