समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

Sidharth Kiara Wedding: शुरू हुईं शादी की रस्में! इतने बजे फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ, देखें इनसाइडर Photos

Sidharth Kiara Wedding

Sidharth Kiara Wedding: मंडप सज चुका है…कियारा के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी है. अब बस हर किसी को उस पल का इंतजार है, जब बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे. सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसी शाही महल में सिद्धार्थ और कियारा आज शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे. 

शुरू हुईं शादी की रस्में

लव बर्ड्स सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में जोरों-शोरों पर शुरू हो गई हैं. सूर्यगढ़ पैलेस से राजस्थानी लोक गीतों की आवाजें आ रही हैं. बैंड, बाजा और बाराती सब तैयार हैं. अब कुछ ही देर में बारात निकलेगी और कियारा-सिड शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

2 बजे बंधेगा सिद्धार्थ को सेहरा

दोपहर दो बजे होटल में सेहराबंदी का कार्यक्रम शुरू होगा. सिद्धार्थ को सेहरा बांधा जाएगा. बारातियों को भी साफे बांधे जाएंगे और करीब 3 बजे सिड की बारात निकलेगी, जिसमें पूरा राजशाही इंतजाम होगा. बारात में विन्टेज गाड़ियां, ऊंट और घोड़ों का काफिला शुरू होगा.

4 बजे फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ

कियारा और सिद्धार्थ 4 बजे सात फेरे लेंगे. दोनों शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए हमसफर बन जाएंगे. सूर्यगढ़ के बावड़ी पर मंडप सजाया गया है. शादी पंजाबी तरीके से होगी. हर कोई दोनों की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड है.

शादी से पहले सुबह 11 बजे होटल की हवेली साईट पर हल्दी का फंक्शन हुआ. इस साईट को बहुत बेहतरीन तरीके से हल्दी के रंग में रंगा गया. कियारा और सिद्धार्थ को मेहमानों की मौजूदगी में हल्दी लगाई गई और सभी ने जमकर इस फंक्शन का लुत्फ उठाया.

बैंड-बाजे के साथ निकलेगी सिद्धार्थ की बारात

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात बैंड-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकलेगी. बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई नई तस्वीरों में देख सकते हैं कि बैंड-बाजा और बाराती भी तैयार हैं. बस कुछ ही देर में धमाकेदार अंदाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात निकलने वाली है.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

बारात की तैयारियां शुरू

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी को दुल्हनिया बनाकर साथ लाने के लिए सिद्धार्थ तैयार हैं. कुछ ही देर में दोनों सात फेरे लेकर जीवनसाथी बन जाएंगे.

कियारा ने पहना खास चूड़ा

सोमवार को संगीत के फंक्शन से पहले सिड और कियारा की रोका और चूड़ा सेरेमनी हुई. दोनों के पेरेंट्स और करीबी लोग रोका और चूड़ा सेरेमनी में शामिल रहे. कियारा ने अपने लिए खास चड़ा चुना है, जिसे उन्होंने पहले ही ऑर्डर कर दिया था, क्योंकि वो ज्यादा गहरे लाल रंग का चूड़ा नहीं पहनना चाहती थीं.

ग्रैंड होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी

7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बनने वाला है. दोनों लव बर्ड्स डेटिंग के बाद आज ही के दिन शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट तरीके हो रही है. शादी में मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज खास रखी गई है.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

गुलाबी रंग में रंगा सूर्यगढ़ पैलेस

सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है. गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महल की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग कितनी ग्रैंड और यादगार होने वाली है.

ये भी पढ़ें – वैलेंटाइन वीक का पहला दिन सीएम Hemant Soren के लिए इसलिए है बेहद खास

Sidharth Kiara Wedding

Related posts

मुस्लिम नहीं तो क्या, अल्पसंख्यक तो हैं स्मृति ईरानी, ‘सबसे अल्पसंख्यक’ को मोदी ने दिया अल्पसंख्यक मंत्रालय प्रभार

Pramod Kumar

अतिक्रमण पर High Court की नसीहत : अमीरों पर पहले करें कार्रवाई, गरीबों को दें वक्त

Pramod Kumar

Most Eligible Bachelors of Bollywood: Bollywood Celebs जिन्होंने 40 की उम्र के बाद भी नहीं की है शादी, Vicky- Katrina के बाद किसकी शादी की बारी?

Manoj Singh