Sidharth-Kiara Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara and Siddharth)6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इनकी शादी जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ में होनेवाली है. सूर्यगढ़ पैलेस एक जो कि एक शानदार लोकेशन है. सुनहरे बलुआ पत्थर से बना ये महल जैसलमेर के सबसे अच्छे होटलों में से एक है. यहां अधिकतर आलीशान शादियां होती हैं. इस महल में विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस महल को शानदार साज-सज्जा और राजपूत रूप दिए गए उद्यानों और कोर्टयार्ड से सजाया गया है. शादी के लिए यहां आलीशान 83 गेस्ट रूम हैं.

कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है यहां
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस सजकर तैयार हो है. शादी के लिए मेहमान भी पहुंचने लगे हैं. कियारा-सिद्धार्थ की शाही शादी की वजह से होटल सूर्यगढ़ एक बार फिर चर्चा में है. ये होटल कई शाही शादियों और पार्टियों का गवाह रह चुका है. यही नहीं इस होटल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

एक रात बिताने का किराया 2 लाख रुपये
सूर्यगढ़ होटल के चारों ओर 10 किलोमीटर का इलाका लोगों से खाली है. यहां कोई नहीं रहता. रेतीले मैदान के बीच बने इस होटल की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस होटल में एक रात बिताने का किराया 2 लाख रुपये तक है.सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर 2 हवेलियां बनी हुई हैं. इस होटल के इंटीरियर में राजस्थान के रंग नजर आते हैं. सुंदर नक्काशी के साथ खुले गार्डन और मेहमानों के लिए शाही इंतजाम इसकी भव्यता में चार चांद लगा देते हैं.

सुविधाएं
इस शाही महल में 92 बेडरूम की व्यवस्था है. इसके अलावा, पांच बड़े विला, दो रेस्टोरेंट, इनडोर स्विमिंग पूल, जिम, बार, आर्टिफिशियल लेक, हॉर्स राइडिंग और इंडोर गेम की सुविधा है.

इतना है किराया
इस होटल के कमरों को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका एक दिन का किराया 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है. बेस कैटेगरी के कमरों का किराया 20 से 25 हजार रुपये तक है. वहीं, सुइट कैटेगरी के कमरों का किराया 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक है.
थार हवेली में एक दिन रुकने का किराया 2 लाख रुपये
इसके अलावा होटल में दो प्रकार के हवेली भी मौजूद हैं, जिसमें जैसलमेर हवेली और थार हवेली शामिल हैं. इसमें जैसलमेर हवेली में रुकने का एक दिन का किराया 1 लाख रुपये तक है. वहीं, थार हवेली में एक दिन रुकने का किराया 2 लाख रुपये तक है.
आज मेहंदी सेरेमनी
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में करण जौहर, अश्विनी यार्डी के भी आने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं. इसके अलावा वरुण धवन, नताशा दलाल को भी इनविटेशन भेजा गया है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए सभी करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग खुश हैं. मेहंदी सेरेमनी 5 फरवरी को है . 6 फरवरी को दोनों की शादी होगी.
राम चरण भी होंगे शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी के को-स्टार राम चरण इस वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे. दोनों ने साथ में फिल्म ‘RC 15’ में काम किया है. इसके अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के भी वेडिंग में आएंगी. कियारा ने राम चरण को अपना वेडिंग इनविटेशन भेजा है.
ये भी पढ़ें : जब माही के हेयरस्टाइल के कायल हो गए थे Pervez Musharraf, दी थी बाल ना कटवाने की सलाह