समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

Sidharth-Kiara Wedding: इस शाही महल में होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी, इतना है यहां एक रात रुकने का किराया

image source : social media

Sidharth-Kiara Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara and Siddharth)6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इनकी शादी जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ में होनेवाली है. सूर्यगढ़ पैलेस एक जो कि एक शानदार लोकेशन है. सुनहरे बलुआ पत्थर से बना ये महल जैसलमेर के सबसे अच्छे होटलों में से एक है. यहां अधिकतर आलीशान शादियां होती हैं. इस महल में विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस महल को शानदार साज-सज्जा और राजपूत रूप दिए गए उद्यानों और कोर्टयार्ड से सजाया गया है. शादी के लिए यहां आलीशान 83 गेस्ट रूम हैं.

image source : social media
image source : social media

कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है यहां

कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस सजकर तैयार हो  है. शादी के लिए मेहमान भी पहुंचने लगे हैं. कियारा-सिद्धार्थ की शाही शादी की वजह से होटल सूर्यगढ़ एक बार फिर चर्चा में है. ये होटल कई शाही शादियों और पार्टियों का गवाह रह चुका है. यही नहीं इस होटल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

image source : social media
image source : social media

एक रात बिताने का किराया 2 लाख रुपये

सूर्यगढ़ होटल के चारों ओर 10 किलोमीटर का इलाका लोगों से खाली है. यहां कोई नहीं रहता. रेतीले मैदान के बीच बने इस होटल की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस होटल में एक रात बिताने का किराया 2 लाख रुपये तक है.सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर 2 हवेलियां बनी हुई हैं. इस होटल के इंटीरियर में राजस्थान के रंग नजर आते हैं. सुंदर नक्काशी के साथ खुले गार्डन और मेहमानों के लिए शाही इंतजाम इसकी भव्यता में चार चांद लगा देते हैं.

image source : social media
image source : social media

सुविधाएं

इस शाही महल में 92 बेडरूम की व्यवस्था है. इसके अलावा, पांच बड़े विला, दो रेस्टोरेंट, इनडोर स्विमिंग पूल, जिम, बार, आर्टिफिशियल लेक, हॉर्स राइडिंग और इंडोर गेम की सुविधा है.

image source : social media
image source : social media

इतना है किराया 

इस होटल के कमरों को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका एक दिन का किराया 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है. बेस कैटेगरी के कमरों का किराया 20 से 25 हजार रुपये तक है. वहीं, सुइट कैटेगरी के कमरों का किराया 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक है.

image source : social media

थार हवेली में एक दिन रुकने का किराया 2 लाख रुपये

इसके अलावा होटल में दो प्रकार के हवेली भी मौजूद हैं, जिसमें जैसलमेर हवेली और थार हवेली शामिल हैं. इसमें जैसलमेर हवेली में रुकने का एक दिन का किराया 1 लाख रुपये तक है. वहीं, थार हवेली में एक दिन रुकने का किराया 2 लाख रुपये तक है.

आज मेहंदी सेरेमनी 

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में करण जौहर, अश्विनी यार्डी के भी आने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं. इसके अलावा वरुण धवन, नताशा दलाल को भी इनविटेशन भेजा गया है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए सभी करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग खुश हैं. मेहंदी सेरेमनी 5 फरवरी को है . 6 फरवरी को दोनों की शादी होगी.

राम चरण भी होंगे शामिल 

रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी के को-स्टार राम चरण इस वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे. दोनों ने साथ में फिल्म ‘RC 15’ में काम किया है. इसके अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के भी वेडिंग में आएंगी. कियारा ने राम चरण को अपना वेडिंग इनविटेशन भेजा है.

 ये भी पढ़ें : जब माही के हेयरस्टाइल के कायल हो गए थे Pervez Musharraf, दी थी बाल ना कटवाने की सलाह

Related posts

Saryu Roy का हेमंत और रघुवर पर आरोप, कहा- दोनों के कार्यकाल में हुए घोटाले, दोनों को ED समन करे

Manoj Singh

JAC 10th 12th Result 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी

Manoj Singh

Pradeep की उड़ान और जज्‍बे को सलाम, पूरे देश में हो रही है तारीफ

Manoj Singh