समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

शक्ति प्रदर्शन के साथ सिद्धारमैया ने सम्भाली कर्नाटक की कमान, शपथ-ग्रहण में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

Siddaramaiah takes charge of Karnataka with a show of strength

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

सिद्धारमैया एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गये हैं। जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाये गये हैं। देशभर से आये खास मेहमानों की उपस्थिति में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके साथ आठ अन्य कांग्रेस विधायकों ने भी उनके साथ मंत्रिपद की शपथ ली। सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार का डिप्टी सीएम पद के साथ कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार भी सौंपा जा सकता है।

इन विधायकों ने कैबिनेट मंत्रिपद की ली शपथ

कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधायकों में डॉ जी परमेश्वर, के जे जॉर्ज, के एच मुनियपा, सतीश जारकीहोली, जमीर अहमद, रामलिंगा रेड्डी, प्रियांक खड़गे और एमबी पाटिल शामिल हैं।

शपथ-ग्रहण के बहाने शक्ति-प्रदर्शन

शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता उपस्थित थे। कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शपथग्रहण के लिए शनिवार को बेंगलुरू पहुंचे। उनका स्वागत एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने  किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले से ही बेंगलुरू में मौजूद थे। झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्र आलमगीर आलम भी कर्नाटक पहुंचे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सहित विपक्ष के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शपथ-ग्रहण समारोह में पहुंचे। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह में तो नहीं पहुंची, लेकिन उन्होंने अपना प्रतिनिधि समारोह के लिये भेजा है। माना जा रहा है कि शपथ-ग्रहण के बहाने विपक्षी एकता को दर्शाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और कई नेता समारोह में पहुंचे। नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, भाकपा नेता सीताराम येचुरी, अभिनेता और मक्कन नीधि माईम पार्टी के प्रमुख कमल हासन समेत कई अन्य बड़े नेता भी बेंगलुरू पहुंचे। बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, केरल के सीएम पिनाराई विजयन और बीएसपी की प्रमुख मायावती को शपथ-ग्रहण को न्यौता नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:  Karnataka Politics: कर्नाटक जीत के अति उत्साह में औंधे मुंह न गिर पड़े विपक्ष, चुनावी इतिहास तो यही कहता है

Related posts

NTAGI ने कही बड़ी बात: कोरोना की Covaxin बच्चों पर ज्यादा असरदार, सुरक्षित होंगे बच्चे

Pramod Kumar

Jharkhand: खनन घोटाले के तीन आरोपियों के लिए कल का दिन अहम, जमानत याचिकाओं पर है सुनवाई

Pramod Kumar

नयी चिंता: ‘ओमीक्रॉन’ से भारत में हुई पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि, जयपुर का रहना वाला था मरीज

Pramod Kumar