अभियान के दौरान आज दिनांक 22.03.2025 को छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से सी०आर०पी०एफ० 193 BN. के 1- एस०आई०/ जी०डी० सुनील कुमार मंडल एवं 2- एच०सी०/ जी०डी० पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये। उक्त जख्मी पदाधिकारी / कर्मी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया था।
ईलाज के क्रम में सी०आर०पी०एफ० 193 BN. के 1. एस०आई० / जी०डी० सुनील कुमार मंडल ईलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एवं जख्मी एच०सी० / जी०डी० पार्थ प्रतिम डे की स्थिति सामान्य है।झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल एस०आई० / जी०डी० सुनील कुमार मंडल , सीआरपीएफ 193 BN. को उनकी शहादत के लिए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।