बल्लेबाजी ही नहीं, कप्तानी में भी शुभमन गिल फेल, दिग्गजों ने उठाये कप्तानी पर सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस से एक विजयी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन वह अपने शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स से 11 रनों से मात खा गयी। 244 रनों की जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, हालांकि उन्होंने तेज 33 रन बनाये, लेकिन उनके बल्ले से उनकी टीम को और रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी की तरह से उनकी कप्तानी भी लचर सिद्ध हुई। जिस पर  क्रिकेट के दिग्गजों ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया। पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल की कप्तानी को ही इस हार की वजह बताया है।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगा कि शुभमन गिल की कप्तानी अच्छी नहीं थी, वह तैयार नहीं था, वह सक्रिय नहीं था। जब सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, तो उसने अरशद खान को उतारा, जिसने मुझे लगता है कि पावरप्ले में 21 रन दिए और उस ओवर ने गति बदल दी।

सेहवाग ने यह भी कहा, ‘‘अगर सिराज नयी गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो उसे अंतिम ओवरों में रोकने का कोई मतलब नहीं था और आपने देखा होगा कि अंत में उसे भी चोटें लगी।’’

वीरेन्द्र सेहवाग की शिकायत सही भी है शुभमन गिल ने टी-20 मैच के सामान्य फॉर्मूले पर काम करते हुए गेंदबाजी में परिवर्तन और प्रयोग किया।

गुजरात के लिए अपने डेब्यू मैच में सिराज ने पहले दो ओवर में 14 रन दिए थे। लेकिन कगिसो रबाडा के साथ अपना स्पेल जारी रखने के लिए लगातार तीसरा ओवर फेंकने के बजाय गिल ने मध्यम गति के गेंदबाज अरशद खान को गेंद थमा दी। पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने उनकी लेंथ लाइन बिगाड़ कर विरोधी टीम को रनों को बढ़ाने का मौका दे दिया। उन्होंने ओवर में चार चौके जड़कर पावरप्ले में फ्रैंचाइज़ी के दबदबे को मजबूत किया। इसके अलावा भी शुभमन गिल ने पंजाब की पारी में कुछ गलतियां की जिसके कारण लक्ष्य के रूप में रनों का पहाड़ उनके सामने खड़ा हो गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने IIIDEM में 1 लाख से अधिक बीएलओ का पहला प्रशिक्षण शुरू किया