Jharkhand Police: झारखंड आने वाले दिनों में वरिष्ठ पदों पर आईपीएस अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है. स्थिति यह है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त प्रभार के बोझ तले दबे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानी जनवरी 2024 में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के डीजी रैंक के तीन वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इनमें 1989 बैच के अजय कुमार सिंह, 1992 बैच के आरके मल्लिक और 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा शामिल हैं. इनमें डीजी रेल, डीजी मुख्यालय, और झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष का पद शामिल है. इनके सेवानिवृत्त होने के बाद ये पद रिक्त हो जाएंगे. इसके अलावा, 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी और आईजी जैप के पद पर कार्यरत राजकुमार लकड़ा भी जनवरी में सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिससे आईजी स्तर पर भी एक पद रिक्त हो जाएगा। वहीं वर्तमान में झारखंड में कई वरिष्ठ पदों पर अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता के पास झारखंड पुलिस के डीजीपी और एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार है.
इन रिक्तियों को भरने के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात झारखंड कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों – एमएस भाटिया और संपत मीणा को वापस बुलाने की बात चल रही है. इनके साथ ही 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को भी डीजी रैंक में प्रोन्नत किया जाएगा. वर्तमान में झारखंड सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय स्तर पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारियों की वापसी के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार करने की योजना बना रही है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : साहिबगंज के ज्वेलरी के दुकान में चोरों ने तिजोरी को गैस कटर से काटा, 13 लाख के जेवर की लूट, पुलिस CCTV की कर रही जांच