झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में शीतकालीन सत्र (winter session) के आखिरी दिन सदन में कांग्रेस की विधायक (Congress MLA) शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने नाम लिए बगैर एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया. शिल्पी ने कहा कि उन्हें सवाल पूछने से साजिश के तहत रोका जा रहा है. आज एक अधिकारी का सदन में पोल खुलने वाला था. लेकिन मुझे समय नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दो तारांकित प्रश्न डाले थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने कहा कि स्थिति इतनी भयावह है कि सदन से जिस संबंधित अधिकारी के बारे में सवाल पूछती हूं. वो अधिकारी फोन कर संपर्क करने लगते हैं. फोन के जरिये सवाल नहीं पूछने की बात करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
सवाल पूछने से रोकता है सीओ
सदन में उठाये गए मुद्दे का खुलासा विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया से बातचीत में किया. उन्होंने कहा कि बरही सीओ (Barhi CO) मुझे फोन कर सवाल पूछने से मना करता है. वह मुझे बार-बार फोन कर रहा था. एक साजिश के तहत मुझे सदन में भी सवाल पूछने से रोका गया. हालांकि मैं रुकने वाली नहीं हूं. जनहित का सवाल करती रहूंगी.
ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा परिसर के अंदर पूर्व सांसद Furkan Ansari की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल -बाल बचे!