Shibu Soren Health: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) की तबीयत में सुधार होने पर उन्हें तीन दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल, वे अच्छा महसूस कर रहे हैं. मालूम हो कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत और नींद नहीं आने की समस्या आ रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
गुरुवार को कराया गया था भर्ती
गुरुवार को गुरुजी (Shibu Soren) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद . बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉक्टर अमित कुमार की देखरेख में उनका इलाज चला. अस्पताल में भर्ती होने के बाद शिबू सोरेन की रूटीन जांच की गई.
पिता की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनका हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ थीं.आज रविवार को तीन दिनों के बाद गुरुजी (Shibu Soren)को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बता दें कि वर्ष 2020 में भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हो गए थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर इन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें गुरुगुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वे स्वस्थ होकर रांची लौटे थे.
ये भी पढ़ें : Jharkhands New GUV: सरकार और राजभवन के बीच सुधरेंगे रिश्ते या बढ़ेगी तल्खी!
Shibu Soren Health