She Box Portal: महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने और उनकी निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच नया शी-बॉक्स पोर्टल शुरू किया है. नया शी-बॉक्स पोर्टल देश भर में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) से संबंधित सूचनाओं के केंद्रीकृत सेंटर के तौर पर काम करेगा. जिसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है. यह पोर्टल शिकायत दर्ज करने, उनकी स्थिति को ट्रैक करने और आईसी द्वारा शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा. यह पोर्टल नामित नोडल अधिकारी के जरिये शिकायतों की वास्तविक समय पर निगरानी करने की सुविधा मुहैया कराएगा. गुरुवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस पोर्टल का उदघाटन किया. साथ ही मंत्रालय की नयी वेबसाइट को भी लांच किया.
कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए केंद्र ने SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया !
Read here 📰:https://t.co/RxT4cqmIRU via NaMo App pic.twitter.com/YsWvupAhYa
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) September 1, 2024
She Box Portal