सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेशक निकोल पूरन ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सुपर जीत दर्ज करते हुए टीम की जीत का खाता खोल लिया, लेकिन सच कहा जाये तो मैच के असली हीरो शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने हैदराबाद के 4 बेशकीमती विकेट लेकर टीम की जीत की पटकथा लिख दी थी। शार्दुल ठाकुर ने शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के विकेट झाड़ कर हैदराबाद को ऐसा सकते में डाला जिससे वह अपने दर्शकों के सामने नहीं उबर सका।
शार्दुल ठाकुर हैदराबाद के बल्लेबाजों पर इस मैच में कहर बनकर तो टूटे ही, इसी मैच में उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया। शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी करके ये साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें लॉर्ड शार्दुल ठाकुर कहा जाता है। इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लेकर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिये हैं। उन्होंने ये कारनामा 97 मैचों में किया है। उनके इस कारनामे के लिए उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
शार्दुल ठाकुर आज भले ही हीरो बन गये हैं, लेकिन जब आईपीएल का ऑक्शन चल रहा था तब शार्दुल ठाकुर पर कोई कीमत लगाने को तैयार भी नहीं था। शार्दुल ठाकुर का बेस प्राइज 2 करोड़ था, लेकिन फिर भी इस स्टार खिलाड़ी पर किसी भी टीम ने दांव लगाना सही नहीं समझा, जिसकी वजह से वह अनसोल्ड रहे। लेकिन फिर लखनऊ के कई गेंदबाज चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में जगह मिली और उन्होंने इस मौके को अच्छे से भूनाया।
इतना ही नहीं शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी का पर्पल कैप भी अपने कब्जे में कर लिया है। पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए थे, फिर हैदराबाद के खिलाफ भी 4 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स के ताबड़तोड़ निकोलस ने हैदराबाद का ‘सन’ किया अस्त