Sharad Pawar Resignation: क्रिकेट के कभी धुरंधर रहे NCP प्रमुख क्रिकेट के ‘Powrr Play’ की तरह राजनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं। तभी उनका इस्तीफा देने का दांव काम आया है, साथ ही उन्होंने एहसास भी दिला दिया कि उनका ‘Power Play’ खत्म नहीं होगा, बल्कि लम्बा चलेगा।
NCP चीफ शरद पवार ने जब पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया तो महाराष्ट्र में सियासी भूकंप आ गया। लेकिन लगता है, अब इस पर विराम लग गया है। क्योंकि अगले नये अध्यक्ष को चुनने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई जिसमें नये अध्यक्ष को चुनना तो दूर कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को ही ख़ारिज कर दिया गया। बैठक में कमेटी ने शरद पवार के फैसले को सिरे से नकार दिया है। कमेटी नहीं चाहती कि शरद पवार अध्यक्ष पद को छोड़ें।
हालांकि यह तो कमेटी का निर्णय है। शरद पवार का आगे क्या निर्णय होगा यह अभी पता नहीं चला है। हालांकि अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने पर अड़े शरद पवार यह भी कह चुके हैं कि जो कमेटी और पार्टी फैसला करेगी, वह स्वीकार करेंगे। फिलहाल कमेटी प्रस्ताव पेश करने के बाद शरद पवार से अपने इस्तीफ़ा वापस लेने का अनुरोध करेगी।
शरद पवार के इस्तीफे से हिल गया है विपक्ष
2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। सभी पार्टियों की राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हुई हैं। कई पार्टियां तो NDA के विरुद्ध गोलबंद भी होने लगी हैं। ऐसे में शरद पवार एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कड़ी के रूप में दिखते हैं। इतना ही नहीं, शरद पवार के बिना तो महाराष्ट्र का महाविकास अघाड़ी अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित हो गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी पवार से इस्तीफे वापस लेने का अनुरोध किया है। एनसीपी के कार्यकर्ता भी शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ता तो पार्टी दफ्तर के बाहर डेरा भी डाले बैठे हैं। एक बार फिर निगाहें शरद पवार पर टिक गयी हैं कि इस बार वह क्या फैसला लेते हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: गिरफ्तार IAS Chhavi Ranjan का हुआ मेडिकल टेस्ट, पूरी तरह फिट पाए गए, पेशी के बाद रिमांड पर लेने की तैयारी
Sharad Pawar Resignation