एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. शरद पवार 1999 में एनसीपी के गठन के वक्त से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने (Sharad Pawar) पद से इस्तीफा देने की बात कही. उनके इस एलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि अब पार्टी की बागडोर किसके हाथ में जाएगी.
दरअसल, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं. वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है. शरद पवार (Sharad Pawar) ने युवा मंथन कार्यक्रम में अपनी बात रखी है। ऐसे में हो सकता है कि अब पवार पार्टी की जिम्मेदारी किसी युवा हाथों में देना चाहते हों। इसमें दो बड़े नाम हैं। पहला उनकी बेटी सुप्रिया सुले और दूसरा उनके भतीजे अजित पवार हैं।
‘एक कदम पीछे हटना जरूरी है’
पवार, जिन्होंने 1999 में एनसीपी की स्थापना के बाद से पार्टी की कमान संभाली थी, ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरे पास संसद में राज्यसभा की सदस्यता के तीन साल बाकी हैं, इस दौरान मैं महाराष्ट्र और भारत से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा, किसी भी तरह जिम्मेदारी नहीं लूंगा. 1 मई, 1960 से 1 मई, 2023 तक के सार्वजनिक जीवन की लंबी अवधि के बाद एक कदम पीछे हटना जरूरी है. इसलिए, मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है.’
ये भी पढ़ें : ED के सामने पेश हुए एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता के त्रिदीप मिश्रा, पूछताछ जारी