Shantanu Naidu : दिवंगत भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के चहेते और सहयोगी रहे शांतनु नायडू एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्हें टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) का जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स का हेड बनाया गया है. साये की तरह आखिरी समय तक रतन टाटा के साथ रहे वाले शांतनु को उनकी दोस्ती का इनाम दिवंगत बिजनेसमैन दुनिया को अलविदा कहते-कहते भी देकर गए थे और अपनी वसीयत में Shantanu Naidu को भी शामिल किया था. वहीं अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
उन्होंने टाटा मोटर्स के साथ अपने फैमिली के रिलेशन पर एक थॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे याद है कि जब मेरे पिता टाटा प्लांट से सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर घर आते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था. अब पूरा सर्किल पूरा हो गया है. उन्होंने टाटा नैनो के साथ एक फोटो भी शेयर की.
टाटा मोटर्स रतन टाटा की ड्रीम कार थी. कई यूजर्स ने नायडू को उनके करियर की बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही दिल को छू लेने वाला सफर! टाटा मोटर्स में इस भूमिका निभाने के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं. बधाई हो.’
अब Tata Motors की कमान
वसीयत में बड़ा इनाम मिलने के बाद शांतनु नायडू को अब जो बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उसके बारे में उन्होंने खुद अपनी LinkedIin पोस्ट में जानकारी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड – स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के पद पर काम शुरू कर रहा हूं! मुझे याद है जब मेरे पिता अपनी सफेद शर्ट और नेवी पैंट में टाटा मोटर्स प्लांट से घर आते थे, और मैं खिड़की पर उनका इंतज़ार करता था. अब यह पूरा चक्र पूरा हो गया है.’
Shantanu Naidu