न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दिल्ली के तिलक नगर में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुषकर्म की शर्मनाक घटना सामने आयी है। शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है जिसमें बताया गया कि आरोपी पीड़ित महिला के घर के आसपास के इलाके में रहता है और सफाई का काम करता है। पुलिस ने बताया कि इस शर्मनाक मामले को महज 16 घंटे में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही पीड़ित बुज़ुर्ग का मोबाइल भी उसके पास से बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। वारदात रविवार की तब की है जब 87 साल की बुजुर्ग अपने घर पर अकेली थी। तभी आरोपी ने घर मे घुसकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
बुजुर्ग महिला के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत उसके परिजनों ने पुलिस में की थी। इस शिकायत के आधार पर तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: Fodder Scam: लालू यादव दोषी करार, मंगलवार लालू के लिए साबित हुआ अमंगलकारी