Hazaribagh के झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिला के बिष्णुगढ़ थाने में महिला के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि रांची आने के दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव से जान पहचान हुई और उन्होंने मुझे अब तक कुंवारा बिना शादीशुदा बताया। जिसके बाद उनसे फोन पर लगातार बातचीत होने लगी और जब भी हजारीबाग से शंभू लाल यादव रांची आते तो वह मुझे मिलने के लिए बुला लेते। इस दौरान कई बात उनसे शारीरिक संबंध भी किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान में हुआ है।
जब नजदीकियां बढ़ी तो 3000000 रूपए व्यवसाय करने के नाम पर उन्होंने मुझसे लिया। जब उनके बारे में पता किया तो उनका घर बिष्णुगढ़ प्रखंड बताया गया और शादीशुदा होने के बावजूद मेरे साथ यौन शोषण किया। घर पहुंचने पर मेरे साथ मारपीट किया और गले से सोने के आभूषण कान से सोने के आभूषण छीन लिया। घटना के संबंध में हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि एक महिला के आवेदन पर विष्णुगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है। इधर आरोपी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शंभू लाल यादव अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं और फंसाने की साजिश कह रहे हैं।
इसे भी पढें: