शमा के ‘मोटे’ ने रौशन की ‘शमा’! विवादित बयान देने वाली बांध रहीं तारीफों के पुल

भारत ने चैपियंस ट्रॉफी ट्रूर्नामेंट जीत लिया। ट्रॉफी जिताने में सबसे बड़ा योगदान किसका रहा- कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के ‘मोटे बल्लेबाज’ रोहित शर्मा का। आपको याद होगा कि कांग्रेस नेता शमा ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को किस प्रकार मोटा कर कर उनकी आलोचना की थी। शमा की उस समय भारतीय कप्तान की आलोचना की भी लेकिन खेल जगत ही नहीं, राजनीति जगत में भी खूब जग हंसाई हुई थी। लेकिन भारत की जीत के बाद उनके सुर बदल गये हैं। अब वह भी रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध रही हैं।

याद होगा, इस कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान को लेकर विवादित बयान दे दिया था- वह काफी मोटे हैं और उनकी कप्तानी बेअसर है- जिसके बाद आज वह उनकी कप्तानी की तारीफ करने लगी हैं। लेकिन अब भारत के रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने रोहित की तारीफ की है और उन्हें सलाम किया है।

शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अहम पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई। एक यादगार जीत।’

शमा ने जो बयान कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर दिया था, उसके बाद जमकर बवाल हुआ था। उनके इस बयान की वजह से जमकर सियासी बवाल हुआ था। भाजपा ने शमा के इस बयान पर कांग्रेस का घेराव किया था।

बता दें कि भले ही भारत को दुबई में मैच खेलना का लाभ मिला हो, फाइनल समेत सभी मैचों में उसने जीत हासिल की हो, लेकिन एक बात यह देखने को जरूर मिली है कि इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजी थोड़ी मुसीबत में जरूर रही है। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में एक जैसा प्रदर्शन नहीं किया। कभी विराट, तो कभी शुभमन गिल, तो श्रेयस अय्यर या फाइनल में रोहित शर्मा की सूझ-बूझ भरी पारियों ने संकट से टीम को उबारा। यह संयोग रहा कि रोहित शर्मा का बल्ले सही समय पर चल पड़ा और भारत को एक मजबूत शुरुआत  मिल गयी, जिसके बल पर टीम ने मैच और खिताब जीत लिया। इसी लिए रोहित शर्मा की चारों तरफ तारीफ हो रही है, सब तो तारीफ कर ही रहे हैं, अगर कोई आलोचक (शमा मोहम्मद) भी तारीफ करने लगा तो इस पारी को वाकई सलाम किया जाना चाहिए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दी मात, चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा