‘मोदी को सत्ता से हटा कर ही मैं मरूंगा’ खड़गे के बयान पर शाह ने किया पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रविवार को जम्मू-कश्मीर की चुनावी जनसभा में दिये गये बयान की सोमवार को भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जसरोटा में चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गयी थी। इसके बाद कुछ देर के लिए चुनाव प्रचार रोकना पड़ा था। मगर कुछ समय बाद खड़गे फिर भाषण देने पहुंचे और कहा कि मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा। उन्होंने आगे कहा था कि मोदी जी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे है। असलियत यह है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया, जिसके लिए खुद मोदी जी जिम्मेदार हैं। अभी बेरोजगारी के आंकड़े आए हैं। 45 वर्षों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी जी की देन है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिये गये खड़गे के बयान का सोमवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर जवाब दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा।

कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।

इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं।

श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर दी जानकारी