Ranchi Sex Racket: राजधानी रांची में बंगाल और बांग्लादेश की लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर रांची एसएसपी के द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम ने राजधानी के कई थाना क्षेत्रो में एक साथ जिस्म के कारोबार के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की है.
राजधानी के सदर थाना क्षेत्र से 10 और बरियातू थाना क्षेत्र से 02 सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं. छापेमारी के दौरान छह युवकों को भी पकड़ा गया है, सभी पैसे का भुगतान कर होटल के कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए हैं. कुछ स्थानों पर पुलिस के रेड के पहले ही सेक्स वर्कर और उनके ग्राहक फरार होने में कामयाब हो गए.
बांग्लादेश और बंगाल की हैं लड़कियां
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया राजधानी के कुछ इलाकों में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है. एसएसपी के अनुसार पकड़ी गई अधिकांश लड़कियां बांग्लादेश और बंगाल की रहने वाली है.
ओयो होटल में चल रहा जिस्म का कारोबार
रांची के सदर और बरियातू इलाके में ओयो होटल के नाम पर जिस्म का कारोबार चल रहा था. पुलिस होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पकड़ी गई लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि होटल में उन्हें दलालों के माध्यम से भेजा जाता था. छापेमारी में कई अश्लील सामग्री भी पुलिस ने जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश में गर्मी का सितम शुरू, हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ALERT
Ranchi Sex Racket