आखिरकार भारत ऑस्ट्रेलिया में मेजबान से एक और मैच हार गया। 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत ली है। सिडनी में रविवार को समाप्त हुए पांचवें टेस्ट मैच पर भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टिकी हुई थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर भारतीय आशाओं पर पानी फेर दिया।
आज भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 141 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन पूरी टीम 157 रनों पर सिमट गयी। भारत को चूंकि पहली पारी में 4 रनों की बढ़त हासिल थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
तीन दिन भी नहीं चले सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन पूरी टीम पहली पारी में 185 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर समाप्त हुई। भारत की दूसरी पारी तो और भी खराब रही। ऋषभ पंत के बनाये 61 रनों की बदौलत वह किसी तरह से 157 रन बना पायी। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 162 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे कंगारुओं ने सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की यह टेस्ट सीरीज तो खत्म हो गयी, लेकिन एक बहस जरूर छिड़ गयी है कि अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर का क्या होगा? दरअसल, दोनों को एक के बाद असफलता-दर-असफलता ही मिली है। इतना ही नहीं विराट कोहली की फॉर्म पर भी सवालिया निशान लगे हैं। टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब उनका टीम इंडिया में कोई भविष्य नहीं है। रोहित ने खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला भी किया था, लेकिन विराट कोहली खेले और वह एक बार फिर फ्लॉप रहे। भारत को अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड में है, दोनों खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे वे कहीं भी दावा पेश नहीं कर पाये हैं कि उन्हें इंगलैंड दौरे के लिए टीम में होना चाहिए।
सिडनी टेस्ट में हार के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर टिप्पणी करने से इनकार किया है, लेकिन खुद उनके भी भविष्य पर सवाल उठ खड़ा हुआ है कि उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच होना चाहिए या नहीं। राजनीति छोड़कर फिर से क्रिकेट को करियर बनाने की उनकी इच्छा कहीं धरी की धरी न रह जाये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: शीतलहर का प्रकोप, झारखंड में केजी से 8वीं तक की कक्षाएं 7 से 13 जनवरी तक बंद