Seraikela Elephant News: सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र कुम्हारी वनगोड़ा में बीते रात दर्जनों जंगली हाथियों के द्वारा भुषण महतो एवं निपेन महतो के मकान को ध्वस्त कर दिया. जंगली हाथी घर में रखे अनाज को भी चट कर गए. मकान ध्वस्त हो जाने पर बिजली के तार से शोर्ट सर्किट हुआ और घर पर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की आस पास के घरों को भी अपने लपेटे में ले लिया और कई घर देखते ही देखते ख़ाक हो गए.
मकान के अंदर रखा हुआ रूपया, बकरी, मुर्गे अनाज और सारे सामान जलकर ख़ाक हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग चांडिल रेंज एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो को दिया. वहीं विधायक ने वन क्षेत्र पदाधिकारी को मुआवजा व उचूत कारवाही करने की बात कहीं है. तथा वन विभाग एवं सरकार से जो भी मदद हो होगी वो मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभाध्यक्ष, विपक्ष ने वोटिंग में नहीं लिया भाग
Seraikela Elephant News