सिल्ली में चल रहे अवैध बालू के कारोबार को लेकर AJSU के वरिष्ठ नेता ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, किया बड़ा खुलासा

अवैध बालू खनन को लेकर आजसू के वरिष्ठ नेता हिमांशु ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सिल्ली विधानसभा में चल रहे अवैध बालू के कारोबार को उजागर किया है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रोज़ाना 70-80 बालू अवैध बालू बहुत बड़ा व्यापार चल रहा है. बालू ज़रूरत है चलना ही चाहिए. लेकिन आम जन में ये चर्चा है कि 20500/- प्रति गाड़ी अवैध वसूली होती है. अगर चर्चा में सत्यता हो तो 70-80 गाड़ी रोज़ाना, यानी लगभग 20 लाख प्रतिदिन, महीने का 6 करोड़ और साल का 72 करोड़ अवैध रूप से 15-50 लोगो के बीच बँटता होगा. माननीय मुख्यमंत्री जी, इससे अच्छा होगा कि बालू फ्री सेल कर दिया जाये कि आम जन को इसका लाभ मिलेगा. जितनी चर्चा इस खेल की है, कुछ सच्चाई तो ज़रूर होगी. महोदय सोनाहातु के अधिकांश घाट ऐसे भी हैं जो जंगली हाथियों के आवागमन के रास्ते हैं. रात में ये बालू घाट उद्योग की तरह दिखते हैं. इस कमीशन के खेल की उच्च स्तरीय जाँच करवायी जाये और बालू में अवैध वसूली को रोका जाये.
विधायक सरयू राय सर से भी अनुरोध है कि इस मामले को सदन में संज्ञान में लाया जाये. चूँकि ये सिर्फ़ अवैध बालू का मामला नहीं बल्कि पर्यावरण, वन्य जीव-जन्तु से जुड़ा मामला भी है.