योगदा सत्संग महाविद्यालय रांची में अंतर्राष्ट्रीय नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में कॉमर्स डिपार्टमेंट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

योगदा सत्संग महाविद्यालय रांची में अंतर्राष्ट्रीय नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में कॉमर्स डिपार्टमेंट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिमें मुख्य रूप से सेमिनार में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक संदीप कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विभिन्न कौशल-वर्धक कार्यक्रमों तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा और स्टूडेंट्स आत्मनिर्भर बनंगे.

उन्हें सहायता करने के लिए स्टार्ट- अप लॉन्च करने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के साथ उपयुक्त रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष डॉ मृणाल गौरव , झारखंड सह अध्यक्ष श्री राजकिशोर साहू, सीएमए हेमंत कौशिक, सीएमए मनोज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में महाविद्यालय के शैक्षिंक व् गैर शैक्षिक कर्मचारी और छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे.

इसे भी पढें: Jharkhand: ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ!’ पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पोस्टर के  भगवा रंग के क्या हैं मायने?