Seema Haider film ‘Karachi to Noida’: चार बच्चों का मां सीमा और सचिन के प्यार के किस्से काफी चर्चित हैं. इसी बीच, सीमा हैदर को लगातार फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर मिल रहा है. अब सीमा एक नहीं, बल्कि दो फिल्में बनाने जा रही हैं.
सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित जानी ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था. अब इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी लिए गए हैं. इसमें सीमा हैदर(Seema Haider) के रोल के लिए अदाकारा का चयन हो गया है वहीं, सचिन के रोल के लिए ऑडिशन जारी हैं.

JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ सीमा (Seema Haider) और सचिन पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर अमित जानी हैं. इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने तेजी से काम शुरु कर दिया है. फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है. जानकारों का मानना है कि फिल्म के डायरेक्टर जल्द ही फिल्म की थीम सॅान्ग रिलीज करेंगे. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी. फिल्म के लिए ऑडिशन शुरु हो चुका है.
उनके मुताबिक प्रोडक्शन हाउस की ओर से तीन फिल्मों के नाम बुक किए गए हैं. पहली फिल्म सीमा हैदर (Seema Haider) और दूसरी फिल्म अंजू पर बनेगी. वहीं, तीसरी वेब सीरिज होगी. उन्होंने बताया कि पालघर में हुई संतों की हत्या पर भी फिल्म बनाई जाएगी. उसका नाम मॉब लिंचिंग होगा. इसकी घोषणा जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन ने की है.
फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित जानी के मुताबिक जानी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा फिल्म का नाम तय कर लिया गया है. इस फिल्म का नाम कराची टू नोएडा होगा. इसका टाइटल बुक कराया जा चुका है. उनके मुताबिक सचिन के अलावा भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी पर भी फिल्म बनेगी. ‘जिसमें मुख्य अदाकारा के लिए सीमा हैदर (Seema Haider) को ऑफर मिला है.
फिल्म कराची टू नोएडा की स्टारकास्ट चुनने के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं. अदाकारा का चयन हो चुका है. अदाकारा को जल्द ही मीडिया के सामने लाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस फिल्म में सीमा हैदर(Seema Haider) काम कर रहीं हैं उसकी शूटिंग अक्टूबर तक खत्म करने की कोशिश रहेगी. इसके बाद फिल्म कराची टू नोएडा की शूटिंग शुरू होगी.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :बॉलीवुड फिल्म में रॉ एजेंट बनेगी सीमा हैदर, डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन