केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रांची पहुंचे. जहां गृह मंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. रांची एयरपोर्ट से अमित शाह जैसे ही बिरसा चौक के लिए निकले तो बाइक सवार उनके काफिले में घुस गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार किए गए युवक पर डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा, आरोपी काफिले (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) का हिस्सा नहीं था. हालांकि, वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और काफिले का पीछा कर रहा था, इसलिए हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में किया जा रहा है.
इसे भी पढें: CM Hemant Soren ने पत्नी कल्पना के साथ बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद, श्रावणी मेला का लिया जायजा