छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर आ रही है। सुकमा के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस बीच खबर यह भी है कि इस मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हो गये है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने आज यानी शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है।
केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। सुरक्षाबलों से घिर जाने के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर शुक्रवार से मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि नक्सलविरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलताएं मिल रही हैं। 26 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छह महिलाओं समेत नौ नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिनमें आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली बंडू भी शामिल था। वहीं आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से सात के सिर पर पर कुल 26 लाख रुपये का इनाम था। इस
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: धोनी हार गये फिर भा छा गये, इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाज को अपनी स्टम्पिंग से किया चित