देश से नक्सलियों के पूरी तरह से सफाया करने के गृहमंत्री के ऐलान का असर दिख रहा है। झारखंड से सटे राज्य छत्तीसगढ़ से नक्सलियों पर नकेल कसने की बड़ी खबर आ रही है। सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा जिले के सीमा में गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। खबर आ रही है कि नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ उसके बाद भी जारी है। सुरक्षाबल नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ-सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच हो गयी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जोरदार तरीकेसे जवाब दिया और 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ अभी भी नक्सलियों से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पाया है। बीच-बीच में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। सुरक्षा बल जिस तरह से नक्सल विरोधी अभियान चला रहा है, उससे नक्सलियों के पांव जरूर उखड़ने लगे हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ झारखंड से सटा हुआ राज्य है, उससे यह खतरा हमेशा बना रहता है कि वहां के नक्सली इधर का रुख न करने लगें। हालांकि राज्य सरकार और राज्य के डीपीजी नक्सलियों को लेकर सतर्क हैं। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हाल ही में यह कहा था कि जब तक राज्य को नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त नहीं कर देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: संसद से तो पास हो जायेगा One Nation On Election, 50% राज्यों के समर्थन के लिए क्या करेंगे मोदी?