समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों पर बड़ा प्रहार, घेरकर किया 5 को ढेर

Security forces attack terrorists in Jammu and Kashmir, surround them and kill 5

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को  बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक बड़ा अभियान चलाकर आतंकवादियों का सफाया किया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई इस भीषण मुठभेड़ में  5 आतंकवादी मारे गए है। बता दें कि यह मुठभेड़ गुरुवार शाम को समनू गांव में शुरू हुई। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों के तलाशी अभियान में निकले थे, लेकिन आतंकियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से लगातार रुक-रुककर गोलियां चलती रहीं। आखिरकार सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 5आतंकवादियों को मार गिराया।

इस अभियान की जानकारी सेना के अधिकारी ने X पर दी। Kashmir Zone Police के X हैंडल से जानकारी दी गयी कि नेहामा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: World Cup: मैदान के पीछे के इस महारथी को भी याद करना जरूरी, विश्व कप के बाद शायद न आये नजर?