आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद में शामिल प्रदर्शनकारियों पर पटना में पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बुधवार की सुबह से पटना की सड़कों पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के दौरान अजीबो गरीब स्थिति बन गयी, जब पुलिस के जवान ने SDO पर ही लाठी चला दी।
डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग लाउडस्पीकर लेकर भी प्रदर्शन करने आए हुए थे। जेनरेटर का कनेक्शन काटने और लाउड स्पीकर की आवाज बंद करने को जब वह कह रहे थे, उसी दौरान पुलिस के एक जवान ने उन पर पर लाठी चला दी। हालांकि परिचय बताने पर जवान ने माफ़ी मांग ली।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढें: आरक्षण के कोटे में कोटे का विरोध, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद