समस्तीपुर से अफरोज की रिपोर्ट
Samastipur: बच्चों को स्कूल भेजा जाता है, ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दी जा सके। कई स्कूलों में बच्चों को योग, कराटा, सिंगिंग, डांसिंग जैसी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी सिखाई जा रही है, लेकिन स्कूल में अगर एक बच्चे को गोली चलाने की ट्रेनिंग दी जानी लगे तो आप क्या कहेंगे ? हालांकि samachar plus इस वायरल विडिओ की पुस्टि नहीं करता है,
दरअसल, समस्तीपुर में एक बंद स्कूल में एक युवक गोली चलाने की ट्रेनिंग ले रहा है।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही प्रशासन भी चौंक गई, जिसके बाद पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वायरल वीडियो में युवक को फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है और इस दौरान वहां जोर की आवाज होती है। यह वीडियो बुधवार की बताई जा रही है।पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि विडियो में दिख रहा युवक आखिर है कौन। वीडियो में युवक किसी चीज पर निशाना लगाते हुए फायरिंग करता है। इस दौरान युवक को ट्रेनिंग देने वाला शख्स वीडियो भी बना लेता है। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है।
एक ऐसा स्कूल, जहां मिलती है गोली चलाने की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर VIDEO सामने आने के बाद एक्शन मे आई पुलिस pic.twitter.com/z1lNKWacXJ
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) July 13, 2022
इसे भी पढें: क्या है इंडियन ऑयल की ‘तत्काल सेवा’? अभी हैदराबाद में हुई है शुरुआत, कब तक पूरे देश को मिलने लगेगी सुविधा?