आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई करेगा। बता दें कि आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।मालूम हो कि उमा ने दो दिन पहले आनंद मोहन (Anand Mohan) को जेल भेजने की गुजारिश की थी.
साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के नियमों के बदलाव के नोटिफिकेशन को भी रद्द करने की भी मांग की थी. आनंद मोहन की रिहाई का मामला अभी तक पटना कोर्ट में चल रहा था.
ये भी पढ़ें : May Day 2023: रस्म अदायगी तक सिमट कर रह गया श्रमिक दिवस!