समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

ग्राहकों को झटका! 2 दिन बाद SBI नियमों में लाने जा रहा बड़ा बदलाव, अब देने पड़ेंगे एक्सट्रा पैसे

State Bank of India

State Bank of India : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. 2 दिन बाद बैंक बड़ा बदलाव करने जा रहा है.17 मार्च 2023 से बैंक ग्राहकों को अपने कई काम के लिए एक्सट्रा पैसे देने होंगे.

कार्ड के शुल्क में इजाफा 

एसबीआई (SBI) कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों पर इसका असर होगा. बैंक ने कार्ड के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. यह संशोधन 17 मार्च 2023 से लागू होगा. SBI Cards के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने किराए का पेमेंट करने वाले यूजर्स से अब 199 रुपये और अन्य लागू करों का शुल्क लिया जाएगा.गौरतलब है कि एसबीआई कार्ड ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड के किराए में पेमेंट शुल्क को बढ़ाकर 99 रुपये प्लस 18 फीसदी जीएसटी किया था, लेकिन उनसे अब 99 रुपये और लागू करों के बजाय अब 199 रुपये और टैक्स वसूल किया जाएगा. इसके बारे में ग्राहकों को सूचित किया गया था. कंपनी के मुताबिक नई दरें जल्द ही लागू हो जाएंगी.

प्रोसेसिंग फीस बढ़ेगी 

एसबीआई (SBI)कार्ड के मुताबिक वह किराए के भुगतान में प्रोसेसिंग फीस बढ़ाने जा रहा है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किराये के भुगतान के लेनदेन पर शुल्क में संशोधन किया जा रहा है. आपको बता दें इससे पहले ICICI Bank, HDFC Bank और कोटक बैंक भी इजाफा कर चुका है.

ये भी पढ़ें : गिर गया पत्रकारिता का बड़ा स्तम्भ! दिग्गज पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक का 78 साल की आयु में निधन

State Bank of India

Related posts

Draupadi Murmu बनीं NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, जे पी नड्डा ने किया नाम का ऐलान

Sumeet Roy

पूर्व सीएम रघुवर दास ने गिनाए सीएम Hemant Soren के 25 माह के कारनामे

Manoj Singh

Jharkhand: CJI रमना ने मीडिया को कहा ‘कंगारू’, जजों पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता

Pramod Kumar