Kiara Adwani और Kartik Aryan की न्यू रिलीज़ “Satya Prem ki Katha” को देखने के बाद क्रिटिक और दर्शक दोनों की पसंदीदा बन चुकी है. वास्तव में यह फिल्म एक खूबसूरत और ड्रामा से फुल है, जिसमें प्यार और सच्चाई की बेहतरीन झलक देखने को मिलती है. फिल्म में Kiara Adwani और Kartik Aryan की जबरदस्त और खुबसूरत अदाकारी के साथ मजबूत डायरेक्शन का भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में बड़ा हाथ है.
“Satya Prem ki Katha” की कहानी एक सामान्य यूथ के रोमांटिक जर्नी को दिखाती है. इस कहानी में प्रेम की मिली जुली रंगत के बीच सच की खोज होती है जो एक युवा जोड़े की कहानी को आगे बढ़ाती है.

Kiara Adwani और Kartik Aryan ने “Satya Prem ki Katha” में अपनी अदाकारी की बारीकी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने में काफी हद तक कामियाब रहे हैं. इन दोनों एक्टर्स ने अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं रहने दी और इसी दौरान अभिनय का जादू भी बिखेरा जिसने दर्शकों को पूरी मूवी के दौरान बांधकर रखा. फिल्म में अपने अभिनय और क्रिएटिविटी के बलबूते यह जोड़ी वाकई आज bollywood के Box office पर चमक रही है.
लाजवाब डायलॉग और संगीत का खूबसूरत कॉम्बो है “Satya Prem ki Katha”
“Satya Prem ki Katha” की कहानी के साथ-साथ इस फिल्म के प्रभावशाली और यादगार डायलॉग के साथ- साथ लाजवाब म्यूजिक ने फिल्म को चार चांद लगा दिए हैं. फिल्म के गाने और संगीत पूरी कहानी को नई ऊचाइयों तक ले जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तोसत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक ने काफी तगड़ी फीस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपये के बीच है. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने लगभग फिल्म के बजट की आधी फीस ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने करीब 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.
भूल भुलैया 2 में कार्तिक संग कियारा की जोड़ी खूब जमी थी. अब एक बार फिर दोनों की केमिस्ट्री दिखने वाली है. बताया जा रहा है कि कियारा ने सत्यप्रेम की कथा के लिए 4 करोड़ रुपये वसूले हैं.

क्या बाकियों ने ली इतनी फीस?
सत्यप्रेम की कथा में एक्टर गजराज राव कार्तिक के पिता की भूमिका निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है. सुप्रिया पाठक कार्तिक की मां का रोल निभा रही हैं और उन्होंने 75 लाख रुपये की फीस ली है. एक्ट्रेस रितु शिवपुरी 40 लाख और शिखा तलसानिया ने लगभग 22 लाख रुपये वसूले हैं.
आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ?
“Satya Prem ki Katha” सभी बॉलीवुड फिल्म प्रेमियों के लिए एक अनिवार्य देखने योग्य फिल्म है. फिल्म की अदाकारी, मजेदार कहानी, बेहतरीन डायलॉग, मधुर संगीत और सटीक निर्देशन के साथ इस फिल्म ने ग्लैमर और म्यूजिकल दुनिया में अपनी एक नयी पहचान बना दी है. तो इस अवसर को न छोड़े देखना ना भूलें.
इस फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही अब तक “Satya Prem ki Katha” ने बाजार में धूम मचाई है और पिछले 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 करोड़ की बंपर कमाई करते हुए दर्शकों के दिलों पर छा चुकी है. फिल्म के रिव्यु से जुड़ी पहले से ही धमाकेदार प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जो बताती है की “Satya Prem ki Katha” का हिट होना तय है.
इस फिल्म के बारे में आपकी क्या राय है समाचार प्लस को बताएं
इसे भी पढें: Koderma News: शिक्षक की क्रूरता… एक दिन स्कूल न जाने पर बच्चे की कर दी बेरहमी से पिटाई, थाने में शिकायत दर्ज