समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Sasur Bahu Marriage: ससुर को चढ़ा प्यार का बुखार, 28 साल की बहू को दिल दे बैठा 70 साल का ससुर

Sasur Bahu Marriage

Sasur Bahu Marriage: गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक ऐसी खबर, जिसके बारे में जानकर आप यकीनन सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, गोरखपुर में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली. बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, वायरल फोटो की पुष्टि समाचार प्लस नहीं करता. 70 साल के ससुर को दिल दे बैठी बहू.

बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी यानी बहू 28 साल की पूजा से मंदिर में शादी रचाई है. फिलहाल, बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह रही है. कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है. उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है. कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है. इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई.

लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया. बहू नए घर छोड़कर कैलाश के घर पहुंच गई. समाज की परवाह किए बिना साथ रहने का किया फैसला बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. ससूर बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों ने इसका समर्थन किया, जबकि कई बड़े-बुजुर्गों ने इस पर अपनी अलग राय रखी. थाना प्रभारी बड़हलगंज जेएन शुक्ला ने बताया कि इस शादी की जानकारी वायरल तस्वीर के जरिए हुई।

इसे भी पढें: IND vs NZ 1st T20 : कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

Sasur Bahu Marriage Sasur Bahu Marriage

Related posts

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद

Manoj Singh

झारखंड में Omicron की हुई Entry, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

Sumeet Roy

Rolls-Royce Spectre: आ रही है रोल्स-रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक लग्जरी कार, कंपनी ने दिखाई पहली झलक,जानें खासियत

Manoj Singh