पलामू से प्रभुदयाल तिवारी की रिपोर्ट
ड्यूटी आवर में शराब का सेवन करते पकड़े गए मनातू बीडीओ सुनील प्रकाश , पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने किया खुलासा , पांकी विधायक का आरोप है की मनातू बीडीओ अपने कार्य अवधि में शराब का सेवन कर रहे थे । आपको बताते चले की पांकी विधायक मनातू प्रखंड कार्यालय में प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे ।
हालाकिं इस पूरे मामले में बीडीओ का कहना है की मैं शराब जरूर पिता हूं मगर अपने कार्य अवधि में नहीं । फिलहाल मैं अपने आवास पर पेंशन का कार्य कर रहा था उसी दौरान विधायक और विधायक के कार्यकर्ता आते हैं और दूसरे कमरे से शराब के बोतल लाकर आरोप लगाने लगे की मैं कार्य अवधि में शराब पी रहा हूं । बीडीओ ने भी विधायक पर आरोप लगाया है की विधायक और उनके समर्थक आवास में जबरन घुसते हैं धक्का मुक्की करते हैं । वहीं बीडीओ का कहना है की आवास पर मेरे विधायक के समर्थक ने बीडीओ के भाई के साथ हांथा पाई भी की है ।
इसे भी पढें: 36 National Games: 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में होंगे राष्ट्रीय खेल, गुजरात सीएम ने ट्वीट कर जतायी खुशी