Saryu Roy Jamshedpur: मकर संक्रांति की संध्या गंगा आरती (सुवर्णरेखा नदी की आरती) देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. नदी तट से ऊपर मरीन ड्राइव तक जहां तक नजर जा रही थी, श्रद्धालु ही श्रद्धालु थे. संध्या 6:50 बजे घंटाल और शंखध्वनि के बीच आरती शुरू हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री रहे बन्ना गुप्ता की धार्मिक पृष्ठ भूमि दोमुहानी संगम नदी घाट की गंगा आरती पर वर्तमान विधायक सरयू राय दिखे. मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने सुवर्णरेखा नदी को स्वच्छ और जीवंत रखने की लोगों से अपील भी की. पिछले कई वर्षों से बन्ना गुप्ता विधायकी काल में दोमुहानी संगम नदी घाट पर गंगा आरती कराते आए हैं. मगर इस बार बन्ना गुप्ता के चुनाव हारते ही हिन्दू उत्सव समिति ने गंगा आरती करवाई जहा विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में नजर आए. विधायक सरयू राय घंटों गंगा महारती में बैठकर आनंद लेते दिखे. वहीं अपने इस कार्यक्रम में काशी के आचार्यों के साथ भारत के प्रमुख गुरु त्रिदंडी स्वामी भी मौजूद रहें.
मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने सुवर्णरेखा नदी को स्वच्छ और जीवंत रखने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि नदी को हम मां कहते हैं लेकिन जहां-जहां बड़े शहर हैं, वहां की नदियां शहर की गंदगी ढोने वाली माल गाड़ी बन गयी है. सुवर्णरेखा और खरकई को हमें ऐसा नहीं होने देना है. सभी अपने समय का छोटा-छोटा हिस्सा देकर नदी को साफ रखने में मदद करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रखने के लिए सुवर्णरेखा को पांच हिस्से में बांटा गया है. इसका अंतिम और पांचवां भाग जो समुद्र में मिल गया है, वह तो साफ है क्योंकि वहां किसी तरह की बसावट नहीं है. अन्य चार हिस्से को भी हमें प्रदूषण मुक्त बनाना है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ साधारण पर्व नहीं, एक महाघटना है जिसने त्रिवेणी संगम के घाटों को दिव्यता में बदल दिया
Saryu Roy Jamshedpur