रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड कैडर की आईएएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal), उनके पति मनीष झा और सीए सुमन कुमार की गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ कर रहा है। इस मामले में हर दिन नये तथ्य सामने आ रहे हैं। एक ओर गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे लगातार इस मामले में जानकारी दे रहे हैं तो वहीँ अब विधायक सरयू राय (Saryu Roy) ने 16 मई की सुबह जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है।
ट्विट कर ये लिखा
इन मुखौटा कंपनियों की सूची लगाकर झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार ने पीआईएल किया, बोकारो के दीवान इंद्रनील (अब स्वर्गीय) याचिकाकर्ता थे. अधिवक्ता राजीव कुमार ने दुबारा पीआईएल किया है. आदेशानुसार ईडी इसकी जाँच कर रही है. मामले का राजनीतिकरण न हो, असली गुनहगार सामने आएँ.
— Saryu Roy (@roysaryu) May 16, 2022
श्री राय ने ट्विट कर लिखा, ‘इन मुखौटा कंपनियों की सूची लगाकर झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार ने पीआईएल किया, बोकारो के दीवान इंद्रनील (अब स्वर्गीय) याचिकाकर्ता थे. अधिवक्ता राजीव कुमार ने दोबारा पीआईएल किया है. आदेशानुसार ईडी इसकी जांच कर रही है. मामले का राजनीतिकरण न हो, असली गुनहगार सामने आएं.’
‘…तब रवि ने भरपूर गालियां दी थी’
रवि केजरीवाल ही मुखौटा कंपनियों का सरग़ना है.जुलाई 2013 में @HemantSorenJMM मुख्यमंत्री बने तो मैंने इन कंपनियों की लंबी सूची भाजपा ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर उजागर किया,सीबीआई को भेजा,अख़बारों ने प्रमुखता से छापा.ईडी ने सूची सीबीआई से लिया है.तब रवि ने मुझे भरपूर गालियाँ दी थी.
— Saryu Roy (@roysaryu) May 16, 2022
आगे श्री राय ने लिखा है, ‘रवि केजरीवाल ही मुखौटा कंपनियों का सरग़ना है. जुलाई 2013 में @HemantSorenJMM मुख्यमंत्री बने तो मैंने इन कंपनियों की लंबी सूची भाजपा ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर उजागर किया. सीबीआई को भेजा. अख़बारों ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया. ईडी ने सूची सीबीआई से लिया है. तब रवि ने भरपूर गालियां दी थी.’
ये भी पढ़ें : 16 मई को Pooja Singhal की हो सकती है कोर्ट में पेशी