बुरे फंसे MLA सरयू राय, सरकारी कागजात के दुरुपयोग का मामला, कोर्ट ने 13 सितम्बर को बुलाया

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करना पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय को भारी पड़ गया है। अनुसंधान की रिपोर्ट के आधार पर विधायक सरयू राय को MP-MLA कोर्ट के जज सार्थक शर्मा की कोर्ट ने 13 सितम्बर को हाजिर होने का निर्देश निर्गत किया है। सरयू राय पर आरोप है कि उन्होने स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों से सम्बंधित गोपनीय दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया और संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना की। सरयू राय पर धारा 120 (बी) भादवि के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अब सबकी निगाहें 13 सितम्बर पर टिकी होंगी कि विधायक सरयू राय अपने बचाव में क्या कुछ कहते हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: T20WomentWC: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में चुनी गयी भारतीय टीम, 3 अक्टूबर से UAE में टूर्नामेंट