जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले। वैसे तो यह हेमंत सोरेन से सरयू राय की यह मुलाकात औपचारिक बतायी जा रही है। लेकिन इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। दोनों नेताओं ने सरयू राय का फूलों का गुच्छा और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय ने न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराया, बल्कि उनके कार्यकाल में राज्य में हुए कथित घोटालों को उजागर करते रहे हैं। रघुवर दास के कार्यकाल के चर्चित मैनहर्ट के कथित घोटाले को लेकर आज ही सरयू राय ने एक रांची के डोरंडा थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी है।
राज्य में राजनीतिक ठिकाना खोज रहे सरयू राय का अचानक इस तरह से सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करना अचरज पैदा करता है। इसीलिए इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। खैर, कुछ दिनों बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो ही जायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड में कितने चरणों में होगा मतदान रवि कुमार ने किया इशारा, विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द