Saryu Rai joined JDU: निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल, संजय कुमार झा ने दिलाई सदस्यता

Saryu Rai joined JDU: झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. सरयू राय झारखंड के निर्दलीय विधायक हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद रहे. बीते दिनों सरयू राय ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उसी वक्त उनके जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए गए थे.

11 सीटों पर जेडीयू ने ठोका दावा

सरयू राय के नीतीश कुमार से बेहद पुराने संबंध हैं. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरयू राय का जेडीयू में शामिल होना बेहद खास माना जा रहा है. जेडीयू ने झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मैदान में उतरने और 11 सीटों पर अपना दावा ठोका है.

चारा घोटाला उजागर करने में अहम भूमिका

भाजपा के पूर्व नेता सरयू राय ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी थी और तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. सरयू राय को चारा घोटाले को उजागर करने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. चारा घोटाले में लालू यादव को हुई सजा में सरयू राय का बड़ा रोल माना जाता है. उन्होंने जांच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें: Selfie के चक्‍कर में 150 फीट नीचे खाई में गिरी लड़की, रोंगटे खड़ा कर देगा ये Video

Saryu Rai joined JDU