CM Hemant soren News खूंटीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड दौरे के दूसरे दिन खूंटी में महिला सम्मेलन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) ने कहा कि आदिवासियों के लिए केवल कागजों पर योजनाएं बन रही हैं और काम हो रहा है, जमीन पर इनकी कोई हकीकत नहीं है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र की सहायता से राज्य में आदिवासियों का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि कहीं कार्यक्रम में जाने पर अधिकारी कुछ स्टॉल लगाकर के हमें दिखाते हैं कि हम यह उत्पाद देते हैं, वह उत्पाद देते हैं. लेकिन हकीकत यही है कि आज भी योजनाएं धरातल से काफी दूर हैं. जो चीजें दिखाई जाती हैं मैं उसे सामने से नहीं देखता. मैं उसके पीछे की हकीकत से रूबरू होना चाहता हूं कि आखिर इसकी जमीनी हकीकत क्या है. उपरोक्त बातें खूंटी में महिला स्वयं सहायता सम्मलेन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने कही.
सरना धर्मकोड को केंद्र दे मंजूरी -सीएम हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां पर महामहिम राष्ट्रपति बैठी हुई हैं, उनसे अनुरोध है कि ‘हो’ समाज को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया जाए साथ ही सरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए भी प्रयास किया जाए, हम लोगों ने केंद्र सरकार को भेजा है ताकि यहां पर विकास को गति दिया जा सके.
सीएम ने की अर्जुन मुंडा के कार्यों की प्रशंसा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अर्जुन मुंडा जब से इस विभाग के मंत्री बने हैं तब से यहां पर थोड़ी सक्रियता दिखी है और मैं उम्मीद करता हूं कि जब तक यह मंत्री रहेंगे झारखंड इनकी सक्रियता बनी रहेगी.राज्य में सिद्धो-कान्हो वन उपज समिति का गठन किया गया है. इस महासंघ को सक्रिय करने में हम बहुत तेजी से लगे हुए हैं. लगभग सभी पंचायत की समितियों को, यूनियन को इससे जोड़ा गया है. इसे तेज गति मिले इसके लिए हम लोगों ने राशि भी उपलब्ध करा दी है. बड़े पैमाने पर महिला समूह का गठन किया जा रहा है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एमएसपी एक चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें : मिशन लाइफ कैंपेन शुरू, स्वस्थ पर्यावरण की शपथ के साथ पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने पर बल