Sarna Dharma Code Maharally: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के द्वारा रविवार को रांची के मोरहबादी मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे से सरना धर्म कोड महारैली (Sarna Dharma Code Maharally) आयोजित है। सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा एवं डॉ करमा उरांव ने बताया कि महारैली के माध्यम से केन्द्र सरकार से आगामी जनगणना के विहित परिपत्र के धर्म काॅलेम में सातवाँ धर्म के रूप सरना धर्म शामिल करने, काॅमन सिविल कोड लागू नहीं करने, पेशा कानून और समता जजमेंट लागू करने, पांचवी अनुसूची के प्रावधानों का पालन करने, सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट उल्लंघन पर रोक एवं कार्रवाई करने, अनुसूचित जनजाति के बैकलाॅग पदों को भरने , अनुबंध में कार्यरत कर्मियों का आरक्षण रोस्टर अनुपालन के साथ स्थायी करने, कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नही करने, नियोजन नीति में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय न्युक्ति शत प्रतिशत स्थानीय लोगों को देने, पारसनाथ मारंगबुरू आदिवासी समुदाय के पूजा स्थल के रूप में अधिसूचित करने आदि विषयों पर प्रस्ताव लाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की जाएगी।
ये हो रहे सम्मिलित
महारैली में नेपाल देश से रामकिशनु उरांव, बिहार से मनोज उरांव, बंगाल से भगवान दास मुण्डा, जीतू उरांव, उड़ीसा से मनीलाल केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ से मिटकू भगत, शिव कुमार भगत। संथाल परगना से धर्मगुरू लासकर सोरेन, कोलहान से जसाय मार्डी सहित राज्य के सभी जिलों से सरना धर्मावलम्बी समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें : झारखंड कैडर के 10 आईपीएस को मिली प्रोन्नति, मिला नया वेतनमान