समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Sarkari Naukri: Indian Army, India Post सहित इन सरकारी संस्थाओं में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

govt job vacancy, sarkaari naukri

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए ये सप्ताह सुनहरा भरा साबित हो सकता है। क्योंकि, अलग-अलग संस्थाओं में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक और संचार मंत्रालय से लेकर भारतीय सेना सहित कई अन्य संस्थाओं में नौकरी निकली है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। चलिए इन सभी भर्तियों पर एक नजर डालते हैं।

IOB में 66 पदों पर निकली भर्ती

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एमएमजी स्केल II, III और एसएमजी स्केल IV में विभिन्न विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आवेदन विंडो 6 नवंबर से 19 नवंबर तक खुली है। IOB का लक्ष्य प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक पदों सहित 66 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार IOB की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

India Post Bharti

संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक स्पोर्ट्स कोटा के तहत भारतीय डाक के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,899 पदों को भरना है। इसमें विभिन्न पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार डीओपीएस स्पोर्ट्स भर्ती वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है।

इसे भी पढें: पीएम Narendra Modi 14 नवंबर को पहुंचेंगे रांची, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक करेंगे रोड शो, 10 IPS और 35 DSP को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी

Sarkari Naukri