Sargam Koushal crowned Mrs India World: देश को एक और ब्यूटी क्वीन मिल गई है. मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 के विनर का ऐलान हो गया है. मिसेस सरगम कौशल ने ये टाइटल अपने नाम किया है. 15 जून को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में इस इवेंट का आयोजन हुआ.
किसके सिर सजा मिसेस इंडिया वर्ल्ड का ताज?
मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेस वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं नवदीप कौर ने सरगम कौशल के सिर पर क्राउन पहनाया. मिसेस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अब सरगम कौशल मिसेस वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत दलाल बनीं.
सबसे खास बात ये है मिसेस इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए सरगम कौशल ने देशभर से आईं 51 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा है. मिसेस इंडिया वर्ल्ड पीजेंट के जूरी पैनल में जाने माने चेहरे शामिल थे. इनमें विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर और फैशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला शामिल थे.
Mrs India World