Saraikela News: सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी. कंपनी के फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी गई. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी प्रबंधन का दावा है कि उनके सेफ्टी टूल्स की वजह से आग को फैलने से रोका गया. हालांकि नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है, मगर संभावना जताई जा रही है कि आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. वैसे शुरू में आग लगते ही कंपनी परिसर में किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई. यहां तक, कि मीडिया कर्मियों को भी भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ज यूनिट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे तेल सप्लाई यूनिट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
Saraikela News: सरायकेला जिले आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी. कंपनी के फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. @SaraikelaPolice @DCseraikella pic.twitter.com/lVcUH1FORp
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 9, 2022
वहीं आग नियंत्रित होने के बाद प्रबंधन की ओर से पक्ष रखते हुए कम्पनी के जीएम एके चटर्जी ने बताया कि फोर्जिंग यूनिट के पाइपलाइन में लीकेज होने से यह घटना हुई, करीब 50 लीटर तेल में लगे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों और कंपनी के सेफ्टी विभाग को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि कंपनी में सेफ्टी नियमों का पूरा पालन किया जाता है यही वजह है कि आग को फैलने से रोकने में हम सफल रहे. हालांकि यह जांच का विषय है. वहीं उन्होंने किसी मजदूर के हताहत होने से उन्होंने इंकार किया है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
Saraikela: कंपनी में लगी भीषण आग, इलाके में अफरातफरी का माहौल, दमकल ने पाया आग पर काबू @SaraikelaPolice @DCseraikella pic.twitter.com/Dc6vUugFmX
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 9, 2022
ये भी पढ़ें – जहां ललगता था नक्सलियों का जनता दरबार, वहीं आम जनता के बीच सोशल पुलिसिंग के तहत पहुंची गुमला पुलिस