सरायकेला BDO कार्यालय की होगी नीलामी! कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

सरायकेला के बीडीओ कार्यालय (Seraikela BDO Office) को न्यायालय ने सील कर दिया है. साथ ही सरकारी संपत्ति बेच कर पैसा देने का आदेश दिया है.  यह मामला मनरेगा मजदूर के बकाया मजदूरी का है. आपको बता दें कि मनरेगा मजदूर चांद मुनि मुंडारी को मजदूरी का 73000 भुगतान नहीं करने के मामले में सरायकेला सिविल जज आशीष अग्रवाल की अदालत ने सरायकेला बीडीओ कार्यालय को सील कर उनके चल संपत्तियों को जब्त  कर नीलाम करने का आदेश जारी किया है.

 

उक्त आदेश के आलोक में मंगलवार को न्याय नाजीर गोविंद कुमार के साथ पहुंचे न्यायालय कर्मियों ने बीडीओ कार्यालय (Seraikela BDO Office) को सील करते हुए वहां मौजूद सभी चल संपत्तियों को जब्त कर लिया है. इसमें बीडीओ की सरकारी गाड़ी संख्या JH22C- 3793 के अलावा कार्यालय के अलमारी, टेबल- कुर्सी, फ्रिज, एसी, पंखे सहित सभी प्रकार की चल संपत्ति शामिल है. बताया जा रहा है कि यह मामला 2005- 06 का है. पीड़ित मजदूर ने बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट में इसको लेकर वाद संख्या 5/ 2024 दर्ज किया था.

जयश्री तिउ, लिपिक

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: री-एडमिशन के नाम पर फीस लेने वाले स्कूलों की खैर नहीं, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान