Sansad TV hacked: YouTube पर Sansad TV के अकाउंट को हैक कर लिया गया है. Sansad TV ने आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की है. संसद टीवी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 15 फरवरी को 1 बजे रात में कुछ शरारती तत्वों ने अनाधिकृत गतिविधियों को अंजाम दिया जिसके कारण संसद टीवी का YouTube चैनल हैक हो गया. हैकर ने चैनल का नाम भी बदल दिया. YouTube पर इसका नाम इथेरियम कर दिया गया. हालांकि संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने शीघ्र ही इस पर काम शुरू कर दिया और तड़के ही इसे चालू कर दिया गया.

संसद टीवी के बयान के मुताबिक इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और संसद टीवी को अगाह किया है. सीईआरटी भारत में साइबर सिक्योरिटी जैसे मामले को देखता है. बाद में YouTube भी सिक्योरिटी हमले का संज्ञान लिया और इस मामले को तत्परता से देख रहा है. बहुत जल्दी इस मामले को निपटा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें – चारा घोटाला अवैध निकासी मामले में CBI स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, किन्हें क्या मिली सजा, देखें पूरी लिस्ट