सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं.
वे बुधवार रात लगभग आठ बजे के क़रीब तिहाड़ जेल से बाहर आए.जेल से बाहर निकलने के बाद संजय सिंह के लिए आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे. अपको बता दे की संजय सिंह अपनी गाड़ी की छत पर चढ़े और समर्थकों अभिवादन से बोले, “यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है. यह वक्त संघर्ष करने का है.”
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता जैसे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.